Maharajganj

प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल भरने गए युवक की नदी में डूबने से मौत


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को कलश यात्रा के दौरान जल भरने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया।परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल  है। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा राजा का है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गांव में बने दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी। ग्रामीण अपने कलश में जल भरने के लिए रोहिन नदी स्थित चानकी घाट पहुंचे। कलश भरते समय अशोक यादव (18) का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में डूब गया। साथ गये लोगों ने उसकी तलाश शुरू की  काफी मशक्कत के बाद उसको नदी से बाहर निकाला गया। साथ के लोगों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।  अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल